For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: नांगल चौधरी में मेनहोल साफ करने उतरे 2 कर्मचारियों की जहरीली गैस से मौत

01:43 PM Apr 25, 2025 IST
haryana news  नांगल चौधरी में मेनहोल साफ करने उतरे 2 कर्मचारियों की जहरीली गैस से मौत
Advertisement

असीम यादव/हप्र, नारनौल, 25 अप्रैल

Advertisement

Haryana News:  नांगल चौधरी कस्बा में सीवर की सफाई के लिए मैनहोल में उतरे दो कर्मचारियों की जहरीली गैस से मौत हो गई। दोनों कर्मचारी पास के ही गांव के रहने वाले थे। कर्मचारियों की मौत के बाद जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में लगे अन्य कर्मचारी मौके से भाग गए।

घटना के बाद एक कर्मचारी ने एक कंप्यूटर आपरेटर पर काम का दबाव डालनेे का आरोप भी लगाया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया।

Advertisement

नांगल चौधरी कस्बा में एसबीआई बैंक के पास सीवर लाइन की सफाई करने के लिए दो कर्मचारी मोहनपुर निवासी करीब 28 वर्षीय अनूप कुमार तथा ढाणी बंधा वाली निवासी करीब 30 वर्षीय कर्मचारी जोगेंद्र मैनहोल में उतरे थे। इन कर्मचारियों ने सेफ्टी के लिए कुछ भी नहीं पहना हुआ था। जिसके कारण मैनहोल में निकली जहरीली गैस से दोनों बेसुध हो गए। अन्य कर्मचारियों ने जब उन्हें बेसुध देखा तो दोनों को मैनहोल से बाहर निकाला। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जिसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है। वहीं इस बारे में पीडब्ल्यूडी मेकेनिकल यूनियन के राजेश कुमार ने बताया कि यहां पर लगा हुआ एक कंप्यूटर आपरेटर जबरदस्ती बिना किसी सेफ्टी किट के कर्मचारियों को सीवरेज में उतरने का दबाव बनाता है। उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी सफाई कर्मचारी न होकर मोटर आपरेटर था, जिसको भी जबरदस्ती सीवर में उतार दिया गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement