Haryana News: जगाधरी में 17 वर्षीय नाबालिग छात्र की हत्या, दो युवकों ने किया हमला
अरविंद शर्मा/हप्र, जगाधरी, 20 जनवरी
Haryana News: दादूपुर हेड के पास बीती शाम हुए एक हमले में 17 वर्षीय आर्यन की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। मृतक युवक छात्र था और डीजे पर काम करता था।
आर्यन और उसके साथी किसी काम से बाहर गए थे। इस दौरान दो युवकों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में आर्यन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में घायल हुए उसके दोनों साथियों का इलाज चल रहा है।
मृतक के परिजनों ने दो युवकों पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि आर्यन पढ़ाई के साथ-साथ डीजे का काम भी करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।