मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : 16वें वित्त आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, विकास प्राथमिकताओं पर दिया गया बल

08:21 PM Apr 28, 2025 IST

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 28 अप्रैल।
16वें वित्त आयोग ने सोमवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर राज्य की भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक विशेषताओं पर चर्चा की। नेताओं ने आयोग के समक्ष कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। सभी ने हरियाणा की भौगोलिक स्थिति, दिल्ली से निकटता को देखते हुए 16वें वित्त आयोग से विशेष पैकेज देने का आग्रह किया।

Advertisement

भाजपा विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि हरियाणा के गांवों के विकास के लिए बजट में वृद्धि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के गांवों में बिजली की 24 घंटे आपूर्ति हो रही है और तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी जारी हैं, जिनके लिए अतिरिक्त फंड्स की आवश्यकता है। राणा ने आयुष्मान भारत योजना के तहत भी बजट बढ़ाने का सुझाव दिया।

कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने भी विकास कार्यों को गति देने के लिए अधिक फंड्स के आवंटन पर बल दिया। रोहतक विधायक बीबी बतरा ने शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) को मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बजट में वृद्धि करने, नर्सिंग कॉलेजों के निर्माण, सीएचसी केंद्रों के विस्तार, डायलिसिस केंद्र खोलने और गरीबों के लिए सुलभ व सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने पर बल दिया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बजट का कम से कम 10 प्रतिशत हिस्सा खर्च करने, विश्वविद्यालयों को बेहतर फंडिंग देने सहित ढांचागत विकास को गति देने की मांग भी रखी। थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा ने ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली, सड़क और पानी की परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया।

उन्होंने गांवों में सीवरेज सुविधा सुदृढ़ करने के लिए निर्धारित 10 हजार आबादी के मापदंड को भी घटाने का सुझाव दिया। कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने भी अपने विचार रखे और उन्होंने कर्मचारी वर्ग के हित में पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करने की मांग रखी। बैठक में कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने भी मांगे रखी। बैठक में विधायक कृष्णा गहलावत, डॉ. कृष्ण कुमार, बलराम दांगी सहित अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया।

Advertisement
Tags :
16th Finance CommissionAyushman Bharat SchemeBJP MLA Yogendra RanaDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज