मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

haryana news : अवैध मजार को हटाने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम

07:39 AM Nov 23, 2024 IST
प्रतीकात्मक चित्र

अम्बाला शहर, 22 नवंबर (हप्र)
सेक्टर 7 के नजदीक गैरकानूनी कब्जे के तहत बनी पीर पर हुई कार्रवाई से असंतुष्ट विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता पहले नगर निगम कमिश्नर और फिर संपदा अधिकारी हूडा को ज्ञापन देने पहुंचे। दोनों संगठनों ने प्रशासन से 15 दिन के भीतर पूर्णरूप से अवैध मजार हटवाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि इस उचित मांग को कोर्ट के आदेशों के बावजूद नहीं माना गया तो संगठन आगामी रणनीति बनाएंगे।
मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री महेंद्र शर्मा ने बताया कि गत 19 नवंबर को की गई कार्रवाई में पीर की बाहरी दीवारों गुंबद और लेंटर को तोड़ा गया, साथ ही साथ इस पीर की अंदर की कमरे की भी एक बाहरी दीवार को तोड़ा गया था। लेकिन बाद में इस जेसीबी की कार्रवाई को रोककर कब्जाधारी को ही इस कब्जे को हटाने की आज्ञा देते हुए प्रशासन ने कार्रवाई को रोक दिया और उन्हें लेटर के नीचे लगे खंभे को हटाने के लिए 2 दिन का समय दिया था। आज 22 नवंबर तक भी उसे खंबे को नहीं हटाया गया। पूरी कार्रवाई से असंतुष्ट होकर कार्यकर्ताओं ने दोनों अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए कब्जा हटवाने के लिए 15 दिन का समय दिया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कार सेवक संदीप सचदेवा ने कहा कि कब्जा धारी 2004 के न्यायालय के फैसले को गलत ढंग से पेश करते हुए यह बता रहे हैं कि वह मुकदमा जीते हैं परंतु न्यायालय के बड़े स्पष्ट आदेश इस मामले में यह है कि कब्जाधारियों की किसी भी प्रकार से स्थान पर मालकीयत नहीं साबित होती है और 50 गज के अतिरिक्त बाहरी जो कब्जा है उसको विभाग बिना किसी नोटिस के भी कभी भी तोड़ सकता है।

Advertisement

Advertisement