Haryana News : बैठक में आई 12 शिकायतें 4 का मौके पर किया निपटारा
पानीपत, 29 नवंबर (वाप्र)
सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की और 12 परिवादों में से 4 परिवादों का मौके पर निपटारा किया और अगली बैठक के लिए 8 परिवादों को लंबित रखा। उन्होंने शिकायतकर्ता से कहा कि यदि किसी की झूठी शिकायत मिलती है तो उसके ऊपर केस दर्ज करवाया जाएगा।
मंत्री ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में बैठक की अध्यक्षता की। दिनेश कौशिक गांव बाल जाटान की शिकायत आईओसीएल पानीपत से संबंधित थी। आईओसीएल में उसने अपनी जमीन दी थी। जब जमीन दी गई तो शिकायतकर्ता को कहा था उसकी गाडी लैंड लूजर कोटे के तहत रिफाईनरी में लगाई जाएगी। परन्तु अभी तक आईओसीएल द्वारा नहीं लगाई गई। आईओसीएल से अधिकारी आया तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।
वहीं, चुलकाना धाम समालखा की श्याम मन्दिर सेवा समिति की शिकायत थी। समालखा जीटी रोड से जाने वाली सड़क तथा चुलकाना की फिरनी की हालत खराब है। अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र की सात सडकें हैं जिन्हें बनाया गया है। उधर, राजाखेड़ी वासी बिजेन्द्र ने शिकायत की थी कि रैम्बो अस्पताल मॉडल टाऊन ने उसका नवजात बच्चा जन्म के समय बदल दिया गया है।
पूर्व नगर पार्षद संजीव दहिया की शिकायत थी कि गांव सौंधापुर से असंध रोड तक एक रास्ता 33 फुट का गांव सौंधापुर जाटल रोड़ की तरफ जाता है और यह रास्ता थर्मल की तरफ जाने वाले दो रजबाहे के ऊपर से गुजरता है। उन्होंने मांग की है कि इस रजवाहे पर पुलिया तंग है और रास्ते पर अतिक्रमण भी है।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस रास्ते व पुलिया को सात महीने के अंदर बनवाया जाए।पूर्व पार्षद प्रमोद देवी की मांग थी की फाटक नम्बर 51 डी पर अण्डर पास करीब ढाई वर्ष से निर्माणधीन है जिसके कारण रास्ता बंद है और आजाद नगर व राज नगर के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। मंत्री ने कहा कि यह सामाजिक कार्य है आपस में मिलकर इस विवाद को सुलझाया जाए और अगली बैठक में इस पर सुनवाई की जाएगी।
काबड़ी रोड़ स्थित अभिषेक कुमार की मांग थी की उनके क्षेत्र में एक धागे की फैक्ट्री है, इस फैक्ट्री में काई बार आग लग चुकी है जिसके कारण हमारे मकान पर रखी पानी की टंकी भी जल गई और अन्य मकान पर नुकसान भी हुए। नगर निगम के अधिकारी ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले फैक्ट्री में आग लग गई है। जिसके कारण शिकायतकर्ता ने शिकायत वापसी ले ली। मंत्री ने नगर निगम अधिकारी को कहा कि फैक्ट्री के मालिक को सहानुभूति पूर्वक अगली बैठक में बुलाया जाए और उनका सहयोग किया जाए ताकि वह अपने कार्य को आगे बढा सके।
गांधी नगर स्थित वीरेन्द्र की शिकायत थी की राम निवास तायल द्वारा गली के हिस्से को करीब 10 फुट ऊंचा खोखानुमा कब्जा कर लिया है। मंत्री ने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए व्यापक पुलिस बल भेजकर कब्जा छुड़वाया जाए। टीडीआई सिटी के वासीगणों की शिकायत थी की उन्हें टीडीआई द्वारा बिजली, सड़क, सुरक्षा पानी आदि की कोई भी मूलभूत सुविधा नही दी गई है।
‘इंसानियत का संदेश देती हैं धार्मिक संस्थाएं’
करनाल (हप्र) : मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि धार्मिक संस्थाएं समाज को नई दिशा दिखाती हैं और इंसानियत का संदेश देती हैं। संस्थाएं लोगों को अच्छी शिक्षा, संस्कार और सही रास्ता दिखाकर उनके जीवन में बदलाव लाने का कार्य कर रही हैं। इन संस्थाओं में से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था भी एक है। मंत्री कृष्ण बेदी शुक्रवार को सेक्टर-9 स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज आश्रम में नागरिक अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कृष्ण बेदी ने विधायक जगमोहन आनंद के सेक्टर-13 स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें बेटी की शादी के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस मौके पर मंत्री कृष्ण बेदी ने बेटी देवना को अपना आशीर्वाद दिया और उनके सफल गृहस्थ जीवन की मंगलमय कामना की। इस मौके पर भाजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बृज गुप्ता, भाजपा नेता शमशेर नैन सहित विधायक के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।