Haryana News : रोजगार मेला 117 युवाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन, 59 को मिली नौकरी
भिवानी, 24 नवंबर (हप्र)
मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन एवं बवानीखेड़ा नगर के संयुक्त प्रयासों से रविवार को कस्बा बवानीखेड़ा स्थित तहसील कॉम्प्लेक्स में 76वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में बतौर मुख्यातिथि अधिवक्ता अक्षय बल्हारा ने शिरकत की तथा अध्यक्षता राहुल पाराशर ने की। संगठन के युवा विंग के अध्यक्ष अनिल बलवान साहु ने बताया कि रोजगार मेले में 117 युवाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया। इसमें टाईटवैल फास्टनर, डयानिक, रोहतक एसएलवी सिक्योरिटी एवं शिवम आदि कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लेते हुए 59 का चयन बवानीखेड़ा तहसील कॉम्प्लेक्स के लिए किया गया। इस दौरान 8 युवतियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेला युवाओं को अपने करियर को शुरू करने या नए अवसरों का पता लगाने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है। यह केवल रोजगार प्राप्त करने का साधन नहीं है, बल्कि उनके व्यक्तित्व और भविष्य को आकार देने का एक महत्वपूर्ण जरिया है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस प्रकार के रोजगार मेलों में जरूर भाग लें। साहु ने कहा कि मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन युवाओं को रोजगार की राह पर अग्रसर करने के लिए संकल्पित है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहेगा।