For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर ठगे 1.30 करोड़ रुपये, एक गिरफ्तार

02:48 PM Mar 20, 2025 IST
haryana news  सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर ठगे 1 30 करोड़ रुपये  एक गिरफ्तार
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 20 मार्च

Advertisement

Haryana News: बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 1.30 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी धनाश्री, जिला दादरी के रूप में हुई है।

आर्थिक अपराध शाखा टोहाना के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक इंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में 8 दिसंबर 2024 को विशाल निवासी धारसूल कलां की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था।

Advertisement

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी मोहित और उसके साथी प्रवीन, सुखविंद्र व अन्य ने उसे झूठे दावों से फंसाया कि उनकी बड़े अधिकारियों, नेताओं और बिजनेसमैन से पहचान है और वे 200 से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी लगवा चुके हैं।

सपना दिखाकर लाखों ऐंठे

विशाल ने बताया कि उसने हरियाणा पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन किया था, जिस पर आरोपियों ने उसका चयन सुनिश्चित करने का झांसा दिया। इसके बाद उन्होंने विशाल के रिश्तेदार बलविंद्र को भी नौकरी लगवाने का लालच दिया। भरोसा कर विशाल ने 19.5 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए।

इसके बाद विशाल ने अपने अन्य जानकारों – अंकित धारसूल, अमन ढाणी भोजराज, कुलदीप सिंह कागदाना, परीना रानी पारतां, नवीन कलौंदा कलां, सुमन कागदाना, नरेश ढाणी भोजराज – को भी इनसे मिलवाया। आरोपियों ने इन सभी से मिलकर कुल 1 करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपये ऐंठ लिए, लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं दिलवाई और न ही पैसे वापस किए।

पुलिस जांच में जुटी, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

मामले की जांच के बाद पुलिस ने एक आरोपी मोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। पुलिस ने बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस तरह के झूठे वादों के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Advertisement
Tags :
Advertisement