मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News: 1.20 करोड़ से बनेंगी 2 सड़कें, विधायक कृष्णा गहलावत ने किया शिलान्यास

04:12 AM Dec 08, 2024 IST
सोनीपत के राई विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करतीं विधायक कृष्णा गहलावत। -हप्र
सोनीपत, 7 दिसंबर (हप्र)राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने शनिवार को विधिवत रूप से जाटी कलां से दहिसरा तथा जाटी कलां से खटकड़ सड़क का शिलान्यास किया। करीब 4 किलोमीटर लंबी इन सड़कों पर करीब 1.20 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इससे क्षेत्र के कई गांवों में आवागमन आसान हो जाएगा।
Advertisement

विधायक कृष्णा गहलावत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा चुनाव के दौरान जारी संकल्प पत्र में किए तमाम वादों को पूरा करने के लिए सरकार पहले दिन से ही लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द ही और भी कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और उन्हें कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कार्य में गुणवत्ता व समय सीमा के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राई उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही जनता को सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं देने के लिए सरकार का फोकस है।

Advertisement

इस अवसर पर बीडीपीओ सुरेंद्र आर्य, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दिलबाग मेहरा, पार्षद नंदकिशोर, जयराम शर्मा, सतनारायण वशिष्ठ, जसपाल आंतिल, सरपंच सतीश कुमार, मंडल महामंत्री वेद पाल शास्त्री, संजीत सबौली, सरपंच फूल कुमार, सरपंच सुनील सबौली, नांगल कला के सरपंच अनिल कुमार, जगबीर पूर्व सरपंच, मांगेराम सरपंच नसीरपुर बांगर आदि भी मौजूद रहे।

 

Advertisement