Haryana News: 1.20 करोड़ से बनेंगी 2 सड़कें, विधायक कृष्णा गहलावत ने किया शिलान्यास
विधायक कृष्णा गहलावत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा चुनाव के दौरान जारी संकल्प पत्र में किए तमाम वादों को पूरा करने के लिए सरकार पहले दिन से ही लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द ही और भी कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और उन्हें कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कार्य में गुणवत्ता व समय सीमा के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राई उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही जनता को सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं देने के लिए सरकार का फोकस है।
इस अवसर पर बीडीपीओ सुरेंद्र आर्य, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दिलबाग मेहरा, पार्षद नंदकिशोर, जयराम शर्मा, सतनारायण वशिष्ठ, जसपाल आंतिल, सरपंच सतीश कुमार, मंडल महामंत्री वेद पाल शास्त्री, संजीत सबौली, सरपंच फूल कुमार, सरपंच सुनील सबौली, नांगल कला के सरपंच अनिल कुमार, जगबीर पूर्व सरपंच, मांगेराम सरपंच नसीरपुर बांगर आदि भी मौजूद रहे।