मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News-हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

04:05 AM Mar 16, 2025 IST
भिवानी में कार्यक्रम में उपस्थित नवनिर्वाचित पदाधिकारी व बार सदस्य। -हप्र

भिवानी, 15 मार्च (हप्र)
हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में भिवानी टीम द्वारा कर परिचर्चा एवं होली मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय कोर्ट परिसर में आयोजित किया गया।
इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान संदीप तंवर, उपप्रधान रेनू बाला सैनी, सचिव विनोद भारद्वाज, कोषाध्यक्ष कंचन रखेजा, सह सचिव सोनू वशिष्ठ को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता अधिवक्ता सुभाष जिंदल ने की।
इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा तिलक होली मनाते हुए बढ़ते जल संकट पर गहनता से चर्चा की गई तथा उपस्थित सभी लोगों को जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में गंभीरता से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
जोन उपप्रधान मुकेश रहेजा व जिला प्रधान गोपाल शर्मा ने कहा कि होली मिलन समारोह सामाजिक एकता व भाईचारे का परिचायक है, जहां सभी वर्गों के लोग एकजुट होकर अहम मुद्दों पर चर्चा करते है। इसके अलावा इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से सांस्कृतिक रीति-रिवाजों की यादें भी ताजा होती हैं, जिससे सनातन संस्कृति को बल मिलता है।
इस मौके पर टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा कर परिचर्चा का आयोजन किया गया। अधिवक्ताओं ने व्यापारियों को जीएसटी का सरलीकरण कर व्यापारियों को राहत देने की मांग की।

Advertisement

Advertisement