सिरसा, 4 दिसंबर (हप्र)कहावत है कि देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ सिरसा के खैरपुर मोहल्ला में किराए के मकान में रहने वाले पलंबर मंगल सिंह के साथ। मंगल सिंह को पंजाब स्टेट की लॉटरी का पहला ईनाम डेढ़ करोड़ रुपये निकला है। मंगलवार रात 8 बजे लॉटरी का ड्रॉ निकला तो सिरसा के लाटरी विक्रेता ललित गुंबर ने मंगल सिंह को फोन करके बधाई दी। रात 12 बजे सुमित लॉटरी एजेंसी मानसा के संचालक सुमित ने मंगल सिंह को बताया कि पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी का पहला इनाम उसे लगा है। मंगल सिंह का कहना है कि वह पिछले चार साल से लॉटरी खरीद रहा है। वह घूम फिर कर लॉटरी बेचने वाले ललित गुंबर से लॉटरी खरीदता था। चार दिन पहले उसने एजेंट ललित गुंबर से 200 रुपये की पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी खरीदी थी। मंगल का कहना है कि वह इन पैसों से पहले तो मकान बनायेंगे और दान पुण्य में खर्च करेंगे।