विनोद लाहोट/निससमालखा, 3 दिसंबरविधानसभा चुनाव के डेढ़ माह बाद मंगलवार को समालखा नगर पालिका की साधारण बैठक आयोजित हुई। चेयरमैन अशोक कुच्छल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पालिका उपाध्यक्ष शिक्षा शर्मा सहित 14 पार्षदों ने हिस्सा लिया जबकि वार्ड 3 से पार्षद हरिओम वशिष्ठ, वार्ड 6 से नरेश कौशिक व वार्ड 13 का पार्षद अजय शर्मा बैठक में अनुपस्थित रहे।पालिका बैठक सुबह अपने निर्धारित समय से आधा घंटा देरी से शुरू हुई। पालिका द्वारा धारा 35 के तहत कराए छुटपुट विकास कार्यों पर होने वाले खर्च पर पार्षदों की सहमति के बाद लेखाकार अजय द्वारा सीएम घोषणा संख्या 27713 नगर पालिका को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे हाउस ने ध्वनि मत से पारित किया। बिजली पानी व सफाई व्यवस्था के मुद्दों को पारित किया लेकिन पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा शहर के जौरासी रोड पर एसटीपी प्लांट लगाए जाने के लिए जमीन देने तथा वार्डों में बैंच उपलब्ध कराने के मामले में बैठक में हंगामा खडा हो गया। पालिका अधिकारी एसटीपी प्लांट के लिए जमीन देने बारे नुक्ताचीनी करने लगे तो सभी पार्षदों ने एकजुटता दिखाते इसे सर्वसम्मति से पारित किया।वार्डों में बैंच देने के मामले को लेकर चेयरमैन अशोक कुच्छल व पार्षदों के बीच जमकर गर्मागर्मी हुई। दरअसल इस मुद्दे पर जब पार्षद अपनी बात रख रहे थे तो उसी समय बैठक में मौजूद पालिका उपाध्यक्ष शिक्षा शर्मा के रिश्तेदार एवं पूर्व पार्षद सुभाष शर्मा ने चेयरमैन से बहस हो गयी। इस पर बैठक में महिला पार्षद अमिता शर्मा व रेनू धीमान ने बाहरी का मुद्दा उठाया। पालिका उपाध्यक्ष शिक्षा शर्मा व वार्ड 10 से पार्षद मनीष बैनीवाल ने सुभाष शर्मा का बचाव किया। बैठक में हंगामा होने पर चेयरमैन ने सभी पार्षदों के रिश्तेदारों को बैठक से बाहर निकल कर उसके बाद बैठक शुरू हुई।