For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News-संजय जैलाफ ने जीती 51 हजार की कुश्ती

04:10 AM Mar 16, 2025 IST
haryana news संजय जैलाफ ने जीती 51 हजार की कुश्ती
अटेली के गांव गुवानी में बाबा गैबीराम के मेले का शुभारंभ करते सांसद धर्मबीर सिंह। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 15 मार्च (निस)
गांव गुवानी में बाबा गैबीराम के विशाल मेले एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मेले में मुख्य अतिथि भिवानी महेंद्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह व विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश एसडीओ व राकेश कुमार रहे। मेले में गांव की सरपंच रीना यादव ने खेल विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। 51 हजार की कुश्ती प्रतियोगिता रोहतक के पहलवान दीपक को हराकर संजय जैलाफ ने जीती।

Advertisement

41 हजार रुपये की कुश्ती बलवान और पांडे गोठड़ा के बीच हुई जाे कि बराबरी पर छूटी। 31 हजार की कुश्ती अमित गणियार ने जीती। मेले में हरियाणा स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम गांव नजवाना को एक लाख व द्वितीय खेड़ी रोहतक को 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। वालीबाल प्रतियोगिता में प्रथम 71 हजार रुपए का पुरस्कार जयपुर व द्वितीय 41 हजार रुपए का पुरस्कार राज राइफल को दिया गया। रेफरी की भूमिका में रामचंद्र, प्रदीप, बाबूलाल, जॉनसन रहे।

बाछौद ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

बाबा नृसिंह सिंह भगवान का पांच दिवसीय मेला धुलंडी के मौके पर संपन्न हो गया। पूर्व सरपंच इंद्रजीत ने बताया कि क्रिकेट में प्रथम आने पर बाछौद की टीम को 51 हजार, द्वितीय ताजपुर को 31 हजार व तृतीय को 11 हजार व चतुर्थ को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ सीरीज को भी 5100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि समाज सेवी जगमोहन शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

Advertisement

मिर्जापुर-बाछौद में ठाकुर जी का मेला आयोजित

मंडी अटेली (निस) : ठाकुर जी महाराज का मेला धुलंडी के मौके पर नारनौल-रेवाड़ी मार्ग स्थित गांव के मंदिर मिर्जापुर-बाछौद में भरा। मंदिर श्री सीताराम रामचंद्र जी एवं ठाकुर जी महाराज ट्रस्ट की ओर से भरने वाले मेले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई। विजेता खिलाड़ियों को ट्रस्ट के सचिव व पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण व मेला कमेटी सदस्यों ने पुरस्कृत किया।

इस मौके पर बाबा की महिमा का गुणगान व पुजारी पंडित नितिन तिवाड़ी प्रसाद किया। मेले में बालीबॉल शूटिंग ककराला प्रथम आने वाली टीम को 7100 व द्वितीय नंबर पर बिहाली रही जिसे 6100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। कबड्डी में प्रथम रहने पर गहली को 7100 व द्वितीय रही बाछौद को 6100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। कुश्ती 51 रुपए से लेकर 1100 रुपए तक की कुश्ती 5 करवाई गई, बारिश आने के कारण बड़ी कुश्तियां नहीं हो सकी।

Advertisement
Advertisement