मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News-शाहाबाद चीनी मिल में क्षमता से अधिक गन्ना पिराई

04:40 AM Mar 13, 2025 IST
शाहाबाद में बुधवार को जानकारी देते मिल के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र चौधरी। -निस
शाहाबाद मारकंडा, 12 मार्च (निस)शाहाबाद सहकारी चीनी मिल वर्तमान सत्र में शत प्रतिशत क्षमता पर गन्ना पिराई कर रही है। 10 मार्च तक मिल द्वारा 46 लाख 95 हजार 200 क्विंटल गन्ने की पिराई करके 4 लाख 39 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है।

Advertisement

मिल के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि गन्ने की ऑन डेट शुगर रिकवरी 10.85 प्रतिशत है और मिल द्वारा इस सीजन में अब तक 265 लाख यूनिट बिजली का निर्यात हरियाणा विद्युत निगम को किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मिल द्वारा 20 फरवरी तक डाले गए गन्ने का भुगतान किया जा चुका है जो कि कुल भुगतान का 83.29 प्रतिशत बनता है। मिल द्वारा अपनी पूरी क्षमता 5 हजार टन प्रति दिन औसतन से ज्यादा गन्ना पिराई क्षमता पर संतोषजनक रूप से लगातार कार्य कर रही है। इसके चलते मिल शुगर रिकवरी तथा बिजली निर्यात में प्रदेश की सभी सहकारी चीनी मिलों में सर्वोत्तम है।

इस अवसर पर मिल के डिस्टलरी मैनेजर डा. रमेश कुमार, मुख्य अभियंता सतबीर सैनी व मुख्य लेखाधिकारी राजीव कुमार भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement