नरवाना, 4 दिसंबर (निस)वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित नेशनल साइंस ओलंपियाड का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस ओलंपियाड में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विज्ञान, गणित और तर्कशक्ति जैसे विषयों में अपनी प्रतिभा और कुशलता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुषमा आर्या ने छात्रों की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और लगन से इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर प्रदीप नैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के अंदर विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करना और उनकी तार्किक व विश्लेषणात्मक सोच को बढ़ावा देना है। स्कूल के चेयरमैन रवि श्योकंद ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।