मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News-वाटर हार्वेस्टिंग प्वाइंट में गिरा 3 साल का बच्चा, मौत

04:31 AM Mar 12, 2025 IST
रेवाड़ी के बीएमजी एलिगेंट सिटी में चैंबर में गिरकर हुई बच्चे की मौत के बाद जांच करते पुलिस अधिकारी। -हप्र

रेवाड़ी, 11 मार्च (हप्र)
नगर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित बीएमजी एलिगेंट सिटी में मंगलवार को वाटर हार्वेस्टिंग प्वाइंट में गिरने से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिवार सदमे में है। परिजनों ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को लापरवाही बरतने की शिकायत दे दी है।

Advertisement

समाचारों के अनुसार बुलंदशहर (यूपी) निवासी उस्मान पिछले 4-5 साल से उक्त बीएमजी एलिगेंट सिटी के बीपीएल फ्लैट में परिवार के साथ रह रहा है। उसका 3 साल का बेटा अदनान मंगलवार की सुबह सोसायटी के खुले मैदान में खेलने के लिए आया था। खेलते हुए वह अचानक वहां बने 8 फुट गहरे वाटर हार्वेस्टिंग प्वाइंट में गिर गया। उसमें डेढ़ फुट पानी था। उसे किसी ने गिरता हुआ देखा तो उसे आनन-फानन में चैंबर से निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अदनान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिजनों ने बेटे की मौत को लेकर मॉडल टाउन थाना पुलिस को लापरवाही बरते जाने की शिकायत दी है।
सूचना मिलते ही मॉडल टाउन थाना प्रभारी विद्यासागर दलबल सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।
सोसासटी के प्रोजेक्ट हैड पीके यादव ने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग प्वाइंट पर बचाव के लिए जाली लगाई गई थी। संभवत: बच्चों ने या किसी अन्य ने इसकी जाली को हटा दिया। इसके कारण यह दुखद हादसा हुआ। वे अपने स्तर पर भी इसकी जांच कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement