मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News-यूजीसी-नेट परीक्षा पास करने वाली एसडी महिला कॉलेज की छात्राएं सम्मानित

04:00 AM Mar 13, 2025 IST
नरवाना में यूजीसी-नेट परीक्षा उतीर्ण छात्राओं को सम्मानित करती सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की प्राचार्या अंजना लोहान। -निस

नरवाना, 12 मार्च (निस)

Advertisement

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की मेधावी छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता अर्जित की है। अंग्रेजी विषय से शीतल पुत्री दिलबाग नैन अमरगढ़ तथा हिंदी विषय से शीला पत्नी जसबीर ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजना लोहान ने दोनों छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और समर्पण से हर असंभव लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है। छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि यह उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद का ही परिणाम है। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेश सिंघल, उप-प्रधान राजकुमार गोयल और महासचिव जियालाल गोयल ने भी छात्राओं को बधाई दी।

Advertisement
Advertisement