रेवाड़ी, 7 दिसंबर (हप्र)बावल में सुनार की दुकान में दिनदहाड़े लूट का मामला सुलझा भी नहीं है कि शनिवार को एक और ऐसी वारदात हो गई। बावल के सर छोटूराम चौक पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में पहुंचे लोगों ने पहले दुकानदार को बातों में फंसाया फिर धमकी देते हुए कहा कि मंथली दो नहीं तो जान से मार देंगे। विरोध करने पर उन्होंने दुकानदार पर हमला बोल दिया और दुकान में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपियों की पहचान हो गई है।समाचारों के अनुसार मनीष चांदना ने सर छोटूराम चौक पर मोबाइल का शोरूम किया हुआ है। शनिवार की सायं 3 बजे दो युवक उसके पास पहुंचे और मोबाइल दिखाने को कहा। जैसे ही मनीष मोबाइल दिखाने लगा तो उन्होंने धमकी दी कि वे भिवाड़ी के नामी बदमाश हैं। जल्दी से नकदी हमारे हवाले कर दो, नहीं तो जान से मार देंगे। विरोध करने पर दोनों बदमाशों ने उसक पर हमला कर दिया और काउंटर पर लगे शीशों को चकनाचूर कर दिया। उन्होंने काउंटर से कैश निकालने का भी प्रयास किया। लेकिन वे सफल नहीं हो सके और धमकी देते हुए फरार हो गए। दुकानदार मनीष का कहना है कि वह आरोपियों को जानता है। जिस पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से बावल के दुकानदारों में भारी रोष है।