Haryana News : पानीपत में पीएम के कार्यक्रम में उचाना की महिलाओं की होगी बड़ी भागीदारी : सुषमा अत्री
04:00 AM Dec 07, 2024 IST
उचाना (जींद) 6 दिसंबर (हप्र)भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री की पत्नी सुषमा अत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2015 में पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी। अब उसी तरह 9 दिसंबर को पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से पीएम नरेंद्र मोदी बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के माध्यम से लाखों महिलाओं के बीमे किए जाएंगे और इस योजना में महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। सुषमा अत्री ने कहा कि उचाना हलके से भारी संख्या में महिलाएं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी। महिला सशक्तिकरण को लेकर भाजपा निरंतर काम कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की इस मुहिम से देश की महिलाओं का सशक्तिकरण होगा। महिलाओं से जो-जो वादे चुनाव में भाजपा ने संकल्प पत्र में किए थे, उन वादों को पूरा करने का काम सीएम नायब सैनी करेंगे। उचाना हलके में महिलाओं की सबसे पुरानी मांग पीने के पानी की किल्लत दूर करने की है, जो पूरी की जाएगी। भाखड़ा का नीला पानी उचाना के गांवों के जलघरों में पहुंचेगा।
Advertisement
Advertisement