Haryana News-निशा ने जीती 400 मीटर रेस
04:41 AM Feb 22, 2025 IST
अटेली के राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को सम्मानित करते उपायुक्त डाॅ. विवेक भारती। -निस
मंडी अटेली, 21 फरवरी (निस)राजकीय महाविद्यालय अटेली में दो दिवसीय 41वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला उपायुक्त महेंद्रगढ़ डॉ. विवेक भारती ने किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.राजेश कुमार सैनी व समस्त स्टाफ सदस्यों में जिला उपायुक्त का स्वागत किया। उपायुक्त ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए महाविद्यालय परिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। शारीरिक शिक्षा के प्रोफेसर सत्यजीत ने उपायुक्त को बैज व कैप पहनाई। उपायुक्त ने खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली तथा उन्हें खेल भावना से खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की शपथ दिलाई।
Advertisement
प्रतियोगिता के पहले दिन 800 मीटर लड़कियों की रेस में प्रथम निशा, द्वितीय नेहा, तृतीय मीनाक्षी व लड़कों में प्रथम आदित्य, द्वितीय मनीष, तृतीय राहुल रहा। वहीं 400 मीटर रेस में प्रथम निशा, द्वितीय चंचल तृतीय निशु वहीं लड़कों में प्रथम अंकित, द्वितीय दीपक, तृतीय आदित्य रहे। डॉ. नीरज चौहान द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ. राजेश व डॉ संजय शर्मा ने किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ. श्वेता, डॉ. मंजू, प्रो. सूरज, पवन कुमार, दीपक, नरेश, मोनिका यादव, अनिल कुमार, हितेश के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement