Haryana News-नवनिर्वाचित मेयर राजीव जैन ने लिया 25 करोड़ से बने जल शोधन संयंत्र का जायजा
सोनीपत, 15 मार्च (हप्र)
नवनिर्वाचित मेयर राजीव जैन ने शनिवार को ककरोई रोड पर 25 करोड़ रुपये से निर्मित जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) का जायजा लिया और अधिकारियों को अगले 15 दिन के भीतर पेयजल सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिए। राजीव जैन ने कहा कि पश्चिमी यमुना नहर से शहर के पश्चिमी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति शुरू होने से गर्मी के मौसम में इस बार लोगों को पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
शहर की करीब दो दर्जन कॉलोनियों में रहने वाले करीब दो लाख लोगों को इसका सीधा लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि पेयजल सप्लाई शुरू करने के बाबत नगर निगम आयुक्त व संबंधित ठेकेदार से बात हो चुकी है।
इन कॉलोनीवासियों को मिलेगा फायदा
राजीव जैन ने कहा कि डब्ल्यूटीपी चालू होने पर दहिया कॉलोनी, मायापुरी, कीर्ति नगर, सरस्वती विहार, देवीलाल कॉलोनी, गढ़ी ब्राह्मणान, विशाल नगर, वेस्ट राम नगर, भगत सिंह कॉलोनी, कालूपुर, बाबा कॉलोनी, मोहन नगर, लहराड़ा, इंडियन कॉलोनी, मयूर विहार समेत करीब दो दर्जन कॉलोनियों में रहने वाले दो लाख से अधिक लोगों को फायदा हो सकेगा।