मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News: धागा फैक्टरी में भीषण आग, जिंदा जले 2 श्रमिक

04:03 AM Dec 07, 2024 IST
पानीपत सिविल अस्पताल में शुक्रवार को मृतकों के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते थाना प्रभारी विनोद कुमार। -हप्र
पानीपत, 6 दिसंबर (हप्र)पानीपत के गांव बलाना स्थित एक धागा फैक्टरी में बृहस्पतिवार देर रात को भीषण आग लग गई। इस आग में फैक्टरी में मौजूद 2 श्रमिक जिंदा जल गए और झुलसने से तीन श्रमिकों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनको रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
Advertisement

जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात को करीब साढे 12 बजे शिव फैब्रिक नामक धागा फैक्टरी में आग लग गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल की गाड़ियों ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने ही अंदर से पांच श्रमिकोंं को बाहर निकाला । इनमें से दो श्रमिकोंं की मौत हो चुकी थी और तीन की हालत गंभीर है।

आग लगने से जिंदा जलकर मरे श्रमिकों में मूल रूप से गांव करोड़ा, कैथल व हाल गांव पलडी में अपनी बहन के पास रह रहे सुमित और मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी तसलीम शामिल हैं। तसलीम फैक्टरी के क्वार्टर में ही रह रहा था। आग से झुलसे हुए तीन श्रमिकों में फारुख, काबिल व जागिर शामिल हैं। ये तीनों बंगाल के रहने वाले हैं पर अब फैक्टरी के क्वार्टरों में रह रहे थे।

Advertisement

इसराना थाना पुलिस ने मृतक सुमित के ससुर रणबीर निवासी गांव वैसर, पानीपत की शिकायत पर फैक्टरी मालिक मोहित व अमित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे इसराना थाना प्रभारी एसआई विनोद कुमार को मृतकों तसलीम व सुमित के परिजनों ने कहा कि यह हादसा फैक्टरी मालिक की लापरवाही की वजह से हुआ है। मृतक तसलीम की पत्नी संजना व उसकी बहन सबीना और मृतक सुमित के बहनोई इंसार ने आरोप लगाया कि फैक्टरी में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध भी नहीं थे।

Advertisement