पानीपत, 6 दिसंबर (हप्र)पानीपत के गांव बलाना स्थित एक धागा फैक्टरी में बृहस्पतिवार देर रात को भीषण आग लग गई। इस आग में फैक्टरी में मौजूद 2 श्रमिक जिंदा जल गए और झुलसने से तीन श्रमिकों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनको रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात को करीब साढे 12 बजे शिव फैब्रिक नामक धागा फैक्टरी में आग लग गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल की गाड़ियों ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने ही अंदर से पांच श्रमिकोंं को बाहर निकाला । इनमें से दो श्रमिकोंं की मौत हो चुकी थी और तीन की हालत गंभीर है।आग लगने से जिंदा जलकर मरे श्रमिकों में मूल रूप से गांव करोड़ा, कैथल व हाल गांव पलडी में अपनी बहन के पास रह रहे सुमित और मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी तसलीम शामिल हैं। तसलीम फैक्टरी के क्वार्टर में ही रह रहा था। आग से झुलसे हुए तीन श्रमिकों में फारुख, काबिल व जागिर शामिल हैं। ये तीनों बंगाल के रहने वाले हैं पर अब फैक्टरी के क्वार्टरों में रह रहे थे।इसराना थाना पुलिस ने मृतक सुमित के ससुर रणबीर निवासी गांव वैसर, पानीपत की शिकायत पर फैक्टरी मालिक मोहित व अमित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे इसराना थाना प्रभारी एसआई विनोद कुमार को मृतकों तसलीम व सुमित के परिजनों ने कहा कि यह हादसा फैक्टरी मालिक की लापरवाही की वजह से हुआ है। मृतक तसलीम की पत्नी संजना व उसकी बहन सबीना और मृतक सुमित के बहनोई इंसार ने आरोप लगाया कि फैक्टरी में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध भी नहीं थे।