मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana news डीसी से मिलने नहीं पहुंचे फतेहाबाद पंचायत समिति के बागी सदस्य

05:04 AM Dec 04, 2024 IST
फतेहाबाद, 3 दिसंबर (हप्र)फतेहाबाद पंचायत समिति के बागी सदस्य दिए गए समय में मंगलवार को भी जिला उपायुक्त के समक्ष नहीं पहुंचे। जिस पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने आगामी कार्रवाई के लिए डीसी से दिशा निर्देश मांगें हैं।
Advertisement

गौरतलब हैं कि पंचायत समिति फतेहाबाद के 21 सदस्यों ने समिति की चेयरपर्सन पूजा चराईपोत्रा की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर उनके प्रति अविश्वास व्यक्त करने के लिए बैठक बुलाने की मांग की थी। पंचायत समिति के 21 सदस्यों ने जिला उपायुक्त के न होने पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त को एफिडेविट व पत्र सौंपकर अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक बुलाने की मांग की थी। बाद में उपायुक्त ने सभी बागी सदस्यों को उनके समक्ष उपस्थित होकर पत्र देने के लिए कहा था। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के माध्यम से सभी सदस्यों को मंगलवार तक का समय दिया था।

बताया जाता है कि इसी बीच पंचायत समिति चेयरपर्सन ने बागी गुट में सेंधमारी कर दी। पूर्व विधायक दूड़ा राम भी चेयरपर्सन पूजा चराईपोत्रा का समर्थन कर रहे हैं। बताया जाता है कि बागी सदस्य मंगलवार को भी जरूरी 21 सदस्य नहीं जुटा पाए।

Advertisement

भट्टू, रतिया ब्लॉक समिति के अध्यक्षों की कुर्सी का फैसला आज

बुधवार को सुबह रतिया पंचायत समिति तथा दोपहर बाद भट्टू पंचायत समिति के अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक बुलाई गई है।

रतिया पंचायत समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक लक्ष्मण नापा के समर्थक हैं तो भट्टू पंचायत समिति की चेयरपर्सन कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया की समर्थक हैं।

क्या कहते हैं डीडीपीओ

जिला पंचायत अधिकारी शाम लाल ने बताया कि फतेहाबाद पंचायत समिति के सदस्य आज भी नहीं आए। इस बारे में आगे की कार्यवाही के लिए जिला उपायुक्त को फाइल भेजी है। रतिया व भट्टू पंचायत समिति अध्यक्षों के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की पूरी तैयारी कर ली है। बुधवार को मतदान होगा।

Advertisement