Haryana News: ‘जनता के विश्वास व उम्मीदों को कम नहीं होने देंगे’
रादौर, 8 दिसंबर (निस)
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने गांव धौलरा, माधुबांस, मंधार, राझेड़ी, रपड़ी, पोटली व खुर्दबन का धन्यवादी दौरा कर हलके की जनता का आभार व्यक्त किया। विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में पहुंचने पर गांवों के लोगों ने उनका पुष्प गुच्छ व फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ हलके की जनता ने उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है उसका वे दिल से धन्यवाद करते हैं और वे हलके की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि वे जनता के विश्वास व उनकी उम्मीदों को कभी कम नहीं होने देंगे। उनका सबसे अधिक ध्येय जनता की समस्याओं के समाधान एवं हलके में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाने पर रहेगा। उन्होंने कहा कि यह मेरी जीत नहीं बल्कि हलके की जनता की जीत है।