Haryana News-चौ. उदयभान ने कार्यकर्ताओं के साथ खेली होली
होडल, 15 मार्च (निस)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने अपने होडल स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ होली पर्व मनाया। इस अवसर पर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगा करके व एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर होली का त्यौहार मनाया। चौधरी उदयभान ने कहा की होली का त्योहार हम सभी को आपस में मिलजुल करके मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे को मजबूत करता है। हम सभी को रंग गुलाल के साथ होली खेल करके अपने मन में छुपे हुए सभी द्वेष भावना को दूर करके होली का यह पर्व मानना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व पार्षद देवेश कुमार, होडल अग्रवाल सभा पूर्व प्रधान सुभाष गर्ग, बबली परदेसी, अलायंस क्लब प्रधान सुनील मित्तल, पूर्व प्रधान अनिल सिंगला, सतीश गर्ग, रघुनंदन गर्ग, बलराम बंसल, राजवीर रावत, ओम प्रकाश पटवारी, टेकचंद पार्षद, राजेंद्र नंबरदार, हेतराम पहलवान, ओमवीर शर्मा भी मौजूद रहे।