For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब में मनाया शहीदी दिवस

04:12 AM Dec 09, 2024 IST
haryana news   गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
बाबैन में रविवार को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर रागी जत्थों को सरोपा भेंट कर सम्मानित करते बाबा सुरेन्द्र सिंह ।  -निस
Advertisement

बाबैन, 9 दिसंबर (निस)

Advertisement

गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी में रविवार को 9वें गुरु तेग बहादुर सिंह का शहीदी दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रागी एव ढाड़ी जत्थों द्वारा गुरुवाणी से संगतों को निहाल किया गया और गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। इस अवसर पर देश व विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बाबा सुरेन्द्र सिंह ने संगतों की सुख-शांति व भलाई के लिए अरदास की।

इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गुरतेज सेखों, गुरदेव सूरा, हरप्रीत सिंह चीमा, बलकार रावा, बलबीर सिंह, हरपाल सिंह, बलकार सिंह मारवा के अलावा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रागी जत्थों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement