Haryana News : कैथल में नौनिहालों के लिए खुले 15 क्रैच सेंटर
कैथल, 6 दिसंबर (हप्र)
अंबेडकर नगर में आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आईसीडीएस द्वारा आंगनवाड़ी कम क्रैच सेंटर की शुरुआत की गई है। इसका शुभारंभ आंगनवाड़ी विभाग की सुपरवाइजर सुमन, पूनम, मंजू व स्वाति ने रिबन काटकर किया। इसके बाद बच्चों, आंगनवाड़ी वर्कर शकुंतला, हेल्पर सुमन आदि ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा। यह क्रैच सेंटर खासतौर पर उन बच्चों के लिए बनाया गया है जिनके माता-पिता कामकाजी हैं और उन्हें बच्चों की देखभाल के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ स्थान की आवश्यकता होती है। क्रैच सेंटर में बच्चों के लिए नहाने से लेकर साफ-सफाई तक की सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके अलावा, बच्चों के मनोरंजन, शिक्षा और भोजन की व्यवस्था पर भी खास ध्यान दिया गया है। आंगनवाड़ी वर्कर्स, हेल्पर को विशेष रूप से इस केंद्र में बच्चों की देखभाल और उनकी जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सुपरवाइजर मंजू बंसल ने बताया कि सेंटर में आने वाले बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से कई सुविधाएं दी जा रही हैं। इनमें शौचालय, साफ पानी, आरामदायक बेड और खेलकूद की सामग्री शामिल हैं। इसके साथ ही बच्चों के लिए पौष्टिक आहार और स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कैथल में ऐसे 15 क्रैच सेंटर स्थापित किए गए हैं। अंबेडकर नगर से इसकी शुरूआत की गई है।
कामकाजी माताओं को मिलेगी राहत
इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन माता-पिता की मदद करना है जो अपने बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर काम पर जाने को मजबूर होते हैं। क्रैच सेंटर के माध्यम से बच्चों को एक सुरक्षित वातावरण में रखा जाएगा, जहां उनकी हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा। कामकाजी महिलाओं ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे बेहद उपयोगी बताया। सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक बच्चे यहां रह सकेंगे। सात महीने से लेकर 6 वर्ष तक के नौनिहालों को यहां निशुल्क रखने का प्रावधान है।