For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News :केंद्रीय मंत्री से मिला एनसीआर सीसीआई का प्रतिनिधिमंडल

04:18 AM Dec 08, 2024 IST
haryana news  केंद्रीय मंत्री से मिला एनसीआर सीसीआई का प्रतिनिधिमंडल
नयी दिल्ली में शनिवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से भेंट करता गुरुग्राम एनसीआर चैंबर आॅफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 7 दिसंबर (हप्र)केंद्रीय ऊर्जा, आवासन तथा शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल से एनसीआर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (सीसीआई) प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने उद्योगों से संबंधित समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
Advertisement

एनसीआर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री गुरुग्राम के प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा, आवासन तथा शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल से उद्योग भवन, दिल्ली में उनके कार्यालय पर मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल में एनसीआर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री गुरुग्राम के अध्यक्ष एचपी यादव के साथ चैम्बर की स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमैन रविंदर बंस, बैंकिंग तष्था वित्तीय कमिटी के चेयरमैन बीराज सचदेवा तथा चैम्बर के उपसचिव विवेक उपाध्याय शामिल रहे। एचपी यादव ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को दिल्ली-एनसीआर (विशेषकर हरियाणा) के उद्योगों को बिजली संबंधित समस्याओं से अवगत कराया कि दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप कानूनों के चलते डीजल जनरेटर चल नहीं सकते। औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति समस्या है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सीएनजी प्रोपेन तथा बायो गैस आपूर्ति की उपलब्धता नहीं होने के कारण उत्पादन प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए 24 घंटे, सातों दिन बिजली सप्लाई की सिफारिश की।

Advertisement

स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमैन रविंदर बंसल ने दक्षिणी हरियाणा में उचित परिवहन के लिए मेट्रो विस्तार एवं गुरुग्राम, दिल्ली एवं नोएडा के बीच यातायात प्रबंधन विषयों पर चर्चा की गई। एनसीआर चैम्बर के विशेषज्ञ समिति के चेयरमैन बीआर सचदेवा ने औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए आग्रह किया। मंत्री मनोहर लाल ने चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल को उद्योगों के संचालन में आ रही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

Advertisement
Advertisement