Haryana News : किराये पर ली गाड़ी बेचने का आरोपी काबू
टोहाना, 8 दिसंबर (निस)
किराये पर गाड़ी लेकर उसे आगे बेचकर जालसाजी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी मुस्तजब हैदर उर्फ मुस्ताक हैदर निवासी मलोया (चंडीगढ़) को गिरफ्तार किया है। शहरी थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने 21 अप्रैल, 2022 को वरुण कुमार निवासी टोहाना की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके पास एक कार है जिसे वह किराये पर देता है। जब वह मोहाली गया तो वहां उसकी मुलाकात हैदर निवासी गांव मलोया, चंडीगढ़ से हुई। उसने बताया कि वह गाड़ियों को मासिक रेंट पर लेकर कंपनी के जरिये टैक्सी के रूप में किराए पर देते हैं। अपनी कार देकर 70 हजार रुपये महीना कमा सकता है और हर महीने 5 तारीख को किराया उसके खाते में आ जाएगा।
मुस्तजब हैदर ने एक युवक को टोहाना उसकी ब्रेजा कार लेने के लिए भेजा जोकि किराए के लिए उसकी गाड़ी ले गया। जब वरुण ने किराया व गाड़ी देने की बात की तो मुस्तजब हैदर गाड़ी देने में आनाकानी करने लगा। उसे पता चला कि हैदर ने उसकी गाड़ी आगे जगजीत नामक व्यक्ति को बेच दी है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी मुस्तजब हैदर उर्फ मुस्ताक को गिरफ्तार करके जांच की जा रही है।