For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News-आशीष, नेहा बेस्ट एथलीट घोषित

04:00 AM Mar 13, 2025 IST
haryana news आशीष  नेहा बेस्ट एथलीट घोषित
अम्बाला शहर में बुधवार को विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते प्राचार्य डॉ. राजीव सपरा। -हप्र
Advertisement
अम्बाला शहर, 12 मार्च (हप्र)स्थानीय राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में चल रही 2 दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स मीट का बुधवार को समापन हो गया। वार्षिक एथलेटिक मीट स्वामी विवेकानंद छात्रावास में आयोजित किया गया था।
Advertisement

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे संस्थान प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सपरा का संस्थान के खेल विभाग के इंचार्ज पंकज गर्ग, संजीव कुमार, प्रीतपाल कौर, राहुल सिंह व हरजीत चावला द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। दो दिन चली इन ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। लड़कों की 800 मीटर दौड़ में प्रियांशु ने प्रथम, जेवलीन थ्रो में आशीष ने प्रथम, डिस्कस थ्रो में विशाल ने प्रथम, ट्रिपल जम्प में आशीष ने प्रथम, 1600 मीटर दौड़ में विश्वनाथ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

लड़कियों के वर्ग मे 800 मीटर दौड़ में नेहा ने प्रथम, डिस्कस थ्रो में गंगा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्थान से बेस्ट एथलीट लड़कों में आशीष ने प्रथम, प्रवीन ने द्वितीय, विश्वनाथ व विशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के वर्ग में बेस्ट एथलीट मे नेहा ने प्रथम, गंगा ने द्वितीय, साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्थान प्रधानाचार्य डाॅ. राजीव सपरा ने विजेता खिलाड़ियाें को धनराशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Advertisement

इस अवसर पर मेकेनिकल विभागाध्यक्ष व संस्थान के एनसीसी इंचार्ज कैप्टन जगजीत सिंह नारंग, मुनीष गुप्ता, इंद्रजीत ढींढसा, वीरेन्द्र गुप्ता, कविराज, सुनील राय, मोनिका अग्रवाल, कुलबीर लठवाल, रामनिवास, पूनम सैनी, सुनीता रानी, धर्मवीर सैनी, ललित ढालक, अरुण सयान चांदनी व प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement