Haryana News : आपस में टकराये 5 ट्रक, एक चालक की मौत
इन्द्री, 6 दिसंबर (निस)
उपमंडल के गांव धमनहेड़ी के पास सुबह एक साथ पांच ट्रक आपस में भिड़ गये। हादसे में एक चालक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। यह घटना सुबह की बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार करनाल-यमुनानगर राजमार्ग पर सुबह गांव धमनहेरी पास एक ढाबे से ट्राला बाहर निकल रहा था। सड़क पर चढ़ते ट्राले को देख हाईवे पर आ रहे एक ट्राला चालक ने ब्रेक लगा दी। अचानक लगी ब्रेक से पीछे से आ रहे दूसरे ट्राले के चालक ने भी ब्रेक लगा दी। इससे पीछे चल रह अन्य ट्राले उनसे टकराते चले गये। देखते ही देखते पांच ट्राले आपस में भिड़ गए। इस भिड़ंत में सबसे पीछे वाले ट्राले के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य चालक के पैर में गंभीर चोटें आई हैं। इन्द्री थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि सुबह ही इस हादसे की सूचना मिली थी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी। इस हादसे में चालक सुंदर की मौत हो गई है जोकि यमुनानगर का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है और दूसरे चोटिल का इलाज चल रहा है।
खस्ताहाल सड़क बन रही हादसों का कारण
करनाल- यमुनानगर राजमार्ग अति व्यस्त मार्ग है। करनाल से इन्द्री क्षेत्र में मार्ग भले ही चार मार्गी है। लेकिन मार्ग की खस्ताहालत के कारण आए दिन हादसे होते हैं। कई स्थानों पर मार्ग ऊबड़-खाबड़ व जर्जर होने के कारण वाहन हिचकोले खाते हुए चलते हैं। मार्ग पर नियमों का उल्लंघन करते हुए ओवरलोडिड भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। रेत व बजरी से भरे हुए डंपर सारा दिन बेधड़क होकर चलते हैं।