For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana news अमेरिकी महिला ने गोद ली अनाथ बच्ची

05:11 AM Dec 04, 2024 IST
haryana news अमेरिकी महिला ने गोद ली अनाथ बच्ची
कैथल स्थित श्री सनातन धर्म सभा में मंगलवार को बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया के दौरान मौजूद अमेरिकी महिला व सभा के सदस्य। -हप्र
Advertisement
कैथल, 3 दिसंबर (हप्र)श्री सनातन धर्म सभा द्वारा चलाए जा रहे बाल उपवन आश्रम से मंगलवार को अमेरिका की एक महिला ने दो साल की बच्ची को गोद लिया है। गोद लेने की पूरी कार्रवाई महिला एवं बाल विकास विभाग के नियमानुसार पूरी की गई है। इस प्रक्रिया पर करीब छह माह का समय लगा। बच्ची को मंगलवार को श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान रविभूषण गर्ग ने अमेरिकी महिला को सौंपा। इस अवसर पर उनके साथ समाजसेवी अरुण सर्राफ भी रहे। रविभूषण गर्ग ने बताया कि यह बच्ची जिला बाल कल्याण समिति द्वारा उन्हें करीब दो वर्ष पूर्व सौंपी गई थी। बच्ची मेडिकल अनफिट थी। ऐसे में सभा द्वारा बच्ची का आपरेशन भी करवाया गया था। यह बच्ची पोर्टल के माध्यम से ही अमेरिका की महिला को गोद दी गई। रविभूषण गर्ग ने बताया कि अब तक 70 से अधिक बच्चों को गोद दिया जा चुका है। इनमें से तीन बच्चों को विदेशों के दंपत्तियों द्वारा गोद लिया गया है।
Advertisement

Advertisement
Advertisement