शाहाबाद मारकंडा, 12 मार्च (निस)होली देश के प्रमुख उत्सवों में से एक है। यह आनंद एवं उल्लास का ऐसा रंग भरा उत्सव है जो पूरे राष्ट्र में मनाया जाता है। यह शब्द मंगलामुखी सोनिया महंत ने अपने निवास स्थान पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि होली को हमें आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। क्योंकि होली का त्योहार हमारे जीवन में बहुत सी खुशियां लेकर आता है। उन्होंने कहा कि हमें इस दिन किसी के प्रति बदले की भावना नहीं रखकर बल्कि प्यार की भावना पर बल देना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमें होली के त्योहार में सावधानी बरतनी चाहिए और किसी के साथ बिना उसकी इच्छा के गुलाल नहीं लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह त्योहार साल में एक बार आता है इसलिए इस त्याेहार को हमें प्यार, प्रेम व सौहार्द की भावना के साथ मनाना चाहिए।