ललित शर्मा/हप्रकैथल, 12 मार्चनगर परिषद हाउस की बैठक में कुछ विपक्ष के पार्षदों ने हंगामा किया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बैठक चेयरपर्सन की अध्यक्षता में न होकर एओ राजेंद्र की अध्यक्षता में हो। अगर ऐसा नहीं होता तो वे बहिष्कार करेंगे। जब बैठक एओ की अध्यक्षता में नहीं हुई तो कांग्रेस के कुछ पार्षद बहिष्कार कर बैठक से बाहर चले गए।विरोध करने वालों में वार्ड 11 से पार्षद सुशीला शर्मा, वार्ड 6 से पार्षद प्रीति शर्मा, वार्ड 2 से पार्षद वर्मा, वार्ड 21 से पार्षद अनिल खुरानिया, वार्ड 4 से पार्षद महेश गोगिया, वार्ड 25 से पार्षद विनस गुप्ता और वार्ड 31 से पार्षद विकास कुमार शामिल रहे। उन्होंने कहा कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। वे इस बारे में उच्चाधिकारियों से मिलेंगे और अदालत की भी शरण लेंगे।राजनीतिक छोड़ शहर के विकास की बात करें पार्षद : रामनिवासवार्ड 18 से पार्षद और पूर्व चेयरमैन रामनिवास मित्तल ने कहा कि उन्होंने भी पांच साल चेयरमैन रहते हुए यह सदन चलाया है। पार्षद यहां भाजपा और कांग्रेस की बात न करके शहर के विकास की बात करें। बैठक का बहिष्कार करना किसी बात का समाधान नहीं है। पार्षद वार्डों में जो काम नहीं हो रहे हैं या आगे काम जो करवाए जाने हैं, उनकी बात करें, लेकिन पूर्व चेयरमैन की इस बात का भी विपक्ष के पार्षदों ने विरोध कर दिया।वहीं वार्ड 15 से पार्षद शमशेर फौजी ने कहा कि बैठक का बहिष्कार करने के बजाय पार्षद अपने-अपने वार्डों में चेयरपर्सन सुरभि के साथ मिलकर काम करवाएं, न कि राजनीति करें।पूरे कोरम के साथ बैठक संपन्नविपक्षी पार्षदों द्वारा विरोध करने के बाद बैठक के लिए पार्षदों का कोरम पूरा रहा। पार्षदों ने बैठक शुरू होने के बाद न केवल अपने-अपने वार्डों के मुद्दे उठाए, बल्कि सामूहिक समस्या पर भी अपनी बात रखी।पार्षदों ने शहर की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने की बात रखी। वार्ड 10 से पार्षद रोहन मित्तल ने कहा कि वार्ड में आवारा कुत्ते ज्यादा होने के कारण लोगों को दिक्कत आ रही है। इस पर लगाम लगाई जाए। वार्ड 16 से पार्षद रामफल ने वार्ड में पानी व सीवरेज व्यवस्था की बात रखी। वार्ड 14 से पार्षद दीपक शर्मा ने पुराना बाईपास के निर्माण की मांग रखी। पार्षद हंगामा करने की बजाय शहर व अपने वार्डों के विकास की बात करें। सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य चल रहे हैं। किसी भी पार्षद के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है। बहिष्कार करना किसी बात का समाधान नहीं है। पार्षद एकजुटता के साथ शहर के विकास की बात करें। पार्षद अगर वार्डों में विकास व समस्याओं की बात करने की बजाय राजनीतिक करेंगे तो वार्डों में कैसे विकास कार्य हो पाएंगे।- सुरभि गर्ग, चेयरपर्सन नगर परिषद, कैथल