Haryana News-महेंद्रगढ़ जिले को इसी वर्ष मिलेगा नया मल्टी स्पेशियलिटी पशु हॉस्पिटल
नारनौल, 11 मार्च (निस)
नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने हरियाणा विधानसभा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में पशुओं के लिए मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाए जाने की मांग की। उनकी मांग पर प्रदेश के पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने सदन को बताया कि महेंद्रगढ़ जिले की नारनौल विधानसभा में स्थित सीमन बैंक परिसर में लगभग 7 एकड़ जमीन पर 10 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से इसी वर्ष पशुओं के लिए मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ कर दिया जाएगा।
मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लगभग 10 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से बनेगा, जिसमें पशुओं से संबंधित बीमारियों के आधुनिक उपकरणों से ऑपरेशन चिकित्सकों की टीम द्वारा किए जाएंगे। पशु मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल दक्षिणी हरियाणा का पहला हॉस्पिटल होगा। इससे पहले दक्षिण हरियाणा का किसान व अन्य पशुपालक अपने पशुओं को ऑपरेशन के लिए हिसार लेकर जाता था। उक्त पशु मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से महेंद्रगढ़ जिले के साथ राजस्थान प्रदेश के साथ लगते जिले अलवर, कोटपुतली, झुंझुनू एवं सीकर के किसानों व पशुपालकों को भी फायदा मिलेगा। पिछले दो वर्षों से नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव नारनौल में मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए प्रयासरत थे आखिर उनका प्रयास सफल हुआ।