पिहोवा, 12 मार्च (निस)गांव गंगहेड़ी में बाबा फरीद नाथ आश्रम में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी, शुगर आदि को रोकने के लिए जागरूकता एवं जांच शिविर लगाया गया। यह शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठसका मीरा जी के सौजन्य से आयोजित किया गया। डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि किस प्रकार जीवन शैली में सुधार करके तथा सही समय पर दवाइयों का सेवन करके इन बीमारियों को रोका जा सकता है।कैंप में लगभग 160 लोगों की बीपी, शुगर, खून व दांत रोगों की जांच की गई तथा उच्च जोखिम वाले मरीज़ों को निकटतम उप मंडल नागरिक अस्पताल पिहोवा में रेफर किया गया। इस अवसर पर डॉ. नेहा, राहुल ,पूनम , ईशा, प्रदीप और आशा वर्कर मौजूद रहे।