Haryana News-पहाड़ी क्षेत्र में मिला खेलने गये 9 साल के बच्चे का शव
फरीदाबाद, 11 मार्च (हप्र)
सोमवार दोपहर में दो बजे खाना खाकर खेलने के लिए निकले बच्चे का शव मंगलवार को क्षत-विक्षत हालात में मांगर गांव के पहाड़ी क्षेत्र में सड़क किनारे मिला। मृतक बच्चे की पहचान इंदिरा कालोनी निवासी महेंद्र के 9 साल के बेटे विनय के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।
पुलिस के अनुसार परिजन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास करेगी। पिता महेंद्र ने पुलिस में शिकायत देते हुए कहा कि वह एक फैक्टरी में हाउस कीपिंग का काम करते हैं। कुछ समय पर फीस नहीं दे पाने की वजह से उसके बेटे विनय का स्कूल छूट गया था। विनय सोमवार दोपहर दो बजे खाना-खाने के बाद वह फिर खेलने के लिए निकल गया। इसके बाद वापस नहीं लौटा।