नरवाना, 12 मार्च (निस)शहर के मुख्य बाजार में नगर परिषद की टीम सेनेटरी इंस्पेक्टर विशाल कुमार के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ नगर परिषद के कर्मचारियों को आते देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर रखे सामान को समेटने लगे। परिषद के कर्मचारियों ने सड़क पर रखे सामान को जब्त करना शुरू कर दिया।कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों ने नगर परिषद पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। व्यापारियों का कहना था कि कुछ दुकानदारों का सामान जब्त किया जा रहा है, जबकि कुछ को छोड़ दिया गया। नगर परिषद के अधिकारियों का कहना था कि सभी दुकानदारों को सामान हटाने के निर्देश दिए गए थे। जो नियमों का पालन नहीं कर रहे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। व्यापारियों का सबसे बड़ा विरोध इस बात पर था कि त्योहार से ठीक पहले इस तरह की कार्रवाई करना उनके व्यवसाय के साथ अन्याय है।