For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News-थड़ा साहिब जोड़ियां में होला मोहल्ला समारोह शुरू

04:00 AM Mar 13, 2025 IST
haryana news थड़ा साहिब जोड़ियां में होला मोहल्ला समारोह शुरू
यमुनानगर में बुधवार को होला मोहल्ला समागम के शुभारंभ पर अरदास करते महंत कर्मजीत सिंह। -हप्र
Advertisement
यमुनानगर,12 मार्च (हप्र)स्थानीय डेरा संत निश्चल सिंह जी थड़ा साहिब जोड़ियां में बुधवार को गुरुवाणी सरवन श्री अखंड पाठ साहिब के साथ 6 दिवसीय होला मोहल्ला समागम शुरू हो गया। भाई मोहकम सिंह पावंटा साहिब, भाई स्वर्ण सिंह, भाई राजिंदर सिंह के रागी जत्थों ने गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। समागम की शुरुआत पर महंत कर्मजीत सिंह सेवापंथी प्रधान संत निश्चल सिंह संतपुरा यमुनानगर ट्रस्ट ने पहुंची संगत का स्वागत करते हुए पूरे कार्यक्रम में परिवार सहित हाजिरी भरने की विनती की।
Advertisement

उन्होंने बताया कि 14 मार्च को श्री अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता होगी, उपरांत 14 व 15 मार्च को सजने वाले महान कीर्तन दरबार में गुरबाणी सरवन श्री अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता 14 मार्च सुबह 9 बजे होगी उपरांत 14 व 15 मार्च को महान कीर्तन दरबार में सिख पंथ की सिरमौर हस्तियां, रागी, ढाडी व सेवापंथी अड्डनशाही सभा के संत महापुरुष संगत को शब्द कीर्तन व गुरमत विचारों से निहाल करेंगे। इस समागम के दौरान 15 मार्च को अमृत संचार करवाया जाएगा व 16 मार्च को सुबह 9 बजे डेरा संत निश्चल सिंह थड़ा साहिब जोड़ियां से नगर कीर्तन आरंभ होकर शाम को गुरुद्वारा पावंटा साहिब में संपन्न होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement