Haryana News-डीईओ से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल
फतेहाबाद, 12 मार्च (हप्र)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला एवं समस्त खंड कार्यकारिणी बुधवार को जिला प्रधान विकास टुटेजा के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई से मिला। संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को सुना तथा अति शीघ्र पूरा करने के लिए आश्वास्त किया।
उन्होंने कहा कि वह प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के सुधार के प्रति बहुत गंभीर हैं और प्राथमिक शिक्षकों की इन मांगों को अति शीघ्र पूरा किया जाएगा।
डीईओ से बातचीत में जिला प्रधान विकास टुटेजा ने मांग रखी कि जेबीटी के सेवा नियमों 2012 की गलत व्याख्या के कारण 12वीं कक्षा में 50 प्रतिशत से कम अंकों वाले जेबीटी शिक्षकों की एसीपी पिछले काफी समय से लंबित है, उनकी एसीपी तुरंत प्रभाव से लगाई जाए। क्योंकि वर्ष 2012 के सेवा नियमों के अनुसार एनसीटीई के नियमों के अनुसार 45 प्रतिशत से अधिक अंक वाले सभी जेबीटी शिक्षक एसीपी के हकदार हैं।
शिक्षक संघ ने मांग की कि प्राथमिक शिक्षकों की मुख्य शिक्षक पद पर पदोन्नति 31 मार्च से पहले सुनिश्चित की जाए ताकि नए सत्र में सभी विद्यालयों में मुख्य शिक्षक मिल सके और विद्यालयों के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चल सकें।
इस मौके पर संघ के जिला वरिष्ठ उपप्रधान भजन कम्बोज राकेश मदान , महासचिव योगेन्द्र वर्मा, जिला संरक्षक सुरेन्द्र नैन कोषाध्यक्ष पवन चमारखेड़ा, खंड भट्टू प्रधान अजीत छाबा, खंड फतेहाबाद प्रधान अशोक मिघानी एवं खंड टोहाना प्रधान गुरनाम सिंह भी उपस्थित थे।