Haryana News-ग़रीब -मजदूर, युवा वर्ग और किसान के कल्याण को समर्पित है भाजपा सरकार
सोनीपत, 11 मार्च (हप्र)
विधायक निखिल मदान ने मंगलवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण का समर्थन करते हुए अपना वक्तव्य रखा। निखिल मदान ने कहा कि राज्यपाल के विकसित भारत विकसित हरियाणा के विज़न से सहमति जताते हैं। मदान ने कहा कि उन्हें इस चीज की सुखद अनुभूति होती है कि हरियाणा सरकार प्रदेश की जनता की सभी उम्मीदों पर खरी उतरी है।
आज सरकार के 150 दिनों की कार्य प्रणाली को देखें तो सरकार ने प्रदेश की 36 बिरादरी, हर वर्ग हर समाज के लिए जन हितैषी फैसले लिए हैं। जल्द ही सरकार द्वारा प्रदेश के गरीब परिवारों को 100-100 गज के फ्री प्लाट दिए जाएंगे।
इसके साथ ही आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों को पहले ही 5 लाख रुपये तक के फ्री इलाज के सुविधा दी जा रही हैं। साथ ही अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये जबकि तक की मुफ्त इलाज की योजना को भी प्रदेश भर में लागू कर दिया गया है। किसान कल्याण के लिए सरकार द्वारा पहले ही 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा
इसके साथ ही पीएम सम्मान निधि के तौर पर 6563 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदेश के किसानों को सरकार द्वारा दी जा चुकी है।
समस्त सोनीपत वासियों के लिए खुशी का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा रिठाला से कुंडली तक मेट्रो रेल परियोजना के विस्तार की सौगात भी सोनीपत वासियों को दी गई है, उसके लिए भी वो केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार का धन्यवाद करते हैं।
इसके साथ ही वो प्रदेश वासियों को भरोसा दिलाते हैं कि पूर्व की तरह भाजपा सरकार द्वारा बिना पर्ची बिना खर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरी देने, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने, ग़रीब मजदूर किसान कल्याण के कार्य मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अनवरत चलते रहेंगे।