Haryana News-गन्नौर में ड्रेनेज सिस्टम होगा बेहतर, अनाज मंडी को भी किया जाएगा शिफ्ट
गन्नौर (सोनीपत), 11 मार्च (हप्र)
रेलवे रोड के साथ बने नाले की सफाई न होने से हल्की बारिश में ही जलभराव हो जाता है। गंदा पानी सड़क पर आ जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। जलभराव के कारण सड़क बार-बार टूट रही है। विधानसभा के बजट सत्र में विधायक देवेंद्र कादियान ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने पब्लिक हेल्थ विभाग से ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने और समयबद्ध पूरा करने की मांग की।
मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि नाले की सफाई नगर पालिका करती है। सड़क की हालत ज्यादा खराब नहीं है। पब्लिक हेल्थ विभाग ड्रेनेज सिस्टम का काम कराएगा।
विधायक कादियान ने कहा कि गन्नौर में सरकारी कॉलेज पास हो चुका है। दूसरा सत्र चल रहा है, लेकिन कॉलेज अभी स्कूल की पुरानी बिल्डिंग में चल रहा है। वहां सुविधाओं की कमी है। नया भवन जल्द बनाया जाए। गन्नौर में जाम की समस्या बनी रहती है। बाईपास की जरूरत है, प्रस्तावित है, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ।
बाईपास न होने से अकसर जाम लगता है। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी शहर के बीचोंबीच है। जगह कम पड़ने से किसानों और आढ़तियों को दिक्कत होती है। सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। मंडी को चिन्हित जगह पर शिफ्ट करने से किसानों और आढ़तियों को सहूलियत मिलेगी। सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। गन्नौर में 50 बेड का अस्पताल बन रहा है। इस पर काम जारी है।
बागवानी मंडी का 50% काम पूरा
विधायक कादियान ने बताया कि गन्नौर में एशिया की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी बन रही है। इसमें 17 शेड बनने हैं। 50% काम पूरा हो चुका है। यह सरकार का ऐतिहासिक प्रोजेक्ट है। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और क्षेत्र का विकास होगा। गन्नौर से गोहाना वाया खानपुर को अंतर्राष्ट्रीय मंडी से जोड़ा जाए। खानपुर जाने वालों की संख्या ज्यादा है, लेकिन सरल मार्ग नहीं है। इस रास्ते को एनएच या स्टेट हाईवे से जोड़ा जाए।
एचकेआरएन की प्रक्रिया जटिल
हरियाणा कौशल रोजगार निगम पर विधायक कादियान ने कहा कि युवाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया जटिल है। सोनीपत के युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। सरकार को इस पर कदम उठाने की जरूरत है।