करनाल, 12 मार्च (हप्र)होली के उपलक्ष्य में करनाल के काछवा रोड स्थित मेहता पैलेस में बृहस्पतिवार सायं 4 बजे होली मिलन समारोह का रंगारंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। भाजपा जिला कार्यालय कर्ण कमल में जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता नेबताया कि फूलों से खेली जाने इस होली मिलन समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के अतिरिक्त हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण, विधानसभा चीफ व्हिप एवं इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, करनाल जिलाध्यक्ष एवं असंध विधायक योगेन्द्र राणा, करनाल विधायक जगमोहन आनंद, नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास कबीर पंथी, करनाल की नवनिर्वाचित मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल के अतिरिक्त सभी नव निर्वाचित पार्षद व अन्य जिला के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।इस मौके पर नवनिर्वाचित मेयर रेणु बाला गुप्ता एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता ने पत्रकारों एवं करनाल की जनता का चुनावों में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए धन्यवाद करते हुए आभार जताया।