For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News-एसीपी बचाओ संघर्ष समिति हुई सक्रिय, हुड्डा को दिया ज्ञापन

04:28 AM Mar 12, 2025 IST
haryana news एसीपी बचाओ संघर्ष समिति हुई सक्रिय  हुड्डा को दिया ज्ञापन
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन सौंपते ईएसआई दिनेश सिवाच। -हप्र
Advertisement

हिसार, 11 मार्च (हप्र)
पुलिस महानिदेशक द्वारा कांस्टेबल और एग्जंप्टी हेड कांस्टेबल (ईएचसी) को एसीपी (सुनिश्चित कैरियर प्रगति) स्केल देने की योग्यता के संदर्भ में जारी किए गए पत्र के बाद एसीपी वापसी के नोटिस मिलने के बाद पुलिस कर्मचारी भी एकजुट होने शुरू हो गए हैं।

Advertisement

हरियाणा पुलिस एसोसिएशन के हिसार जिले के पूर्व प्रधान ईएसआई दिनेश सिवाच ने बताया कि करीब 2500 पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर एसीपी बचाओ संघर्ष समिति बना ली है। संघर्ष समिति की तरफ से उन्होंने मंगलवार को चंडीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की और पुलिस कर्मचारियों के सामने आ रही समस्या के प्रति ज्ञापन दिया और मामला विधानसभा सत्र में उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे शीघ्र ही हाईकोर्ट भी शरण लेंगे।

उन्होंने बताया कि 3 मार्च, 2025 को पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस यूनिट के प्रमुखों को पत्र जारी कर कांस्टेबल और एग्जंप्टी हेड कांस्टेबल (ईएचसी) को एसीपी (सुनिश्चित कैरियर प्रगति) स्केल देने की योग्यता के संदर्भ में पत्र जारी किया। हालांकि इससे पूर्व 13 मई, 2021 को भी इसी तरह का पत्र जारी किया गया था। इस पत्र के अनुसार अब अब एसीपी स्केल हरियाणा सिविल सर्विस (एसीपी) रूल्स 2016 के तहत दिया जाएगा। 2016 के नियमों में सरकार ने कुछ शर्तें लगा दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement