नरवाना, 12 मार्च (निस)बार एसोसिएशन नरवाना के प्रधान एडवोकेट अरुण नैन कान्हाखेड़ा को सर्व जातीय बिनैण खाप का लीगल सैल का सदस्य नियुक्त किया गया। उनकी इस नियुक्ति पर बार एसोसिएशन नरवाना के सदस्यों ने खुशी जाहिर की। इस मौके पर सर्व जातीय बिनैण खाप का लीगल सैल का सदस्य बनाये जाने पर एडवोकेट अरुण नैन ने सर्व जातीय बिनैण खाप के प्रधान व राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुबीर सिंह नैन और समस्त खाप के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। एडवोकेट अरुण नैन ने कहा कि सर्व जातीय बिनैण खाप द्वारा जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाएंगे।इस मौके पर एडवोकेट रणधीर नैन, हिमांशु शर्मा, हरिनंदन, गौरव सहारण, श्वेता अग्रवाल, पूजा गर्ग, देवेन्द्र सांगवान आदि मौजूद रहे।