‘उज्ज्वला’ से 11 लाख 15 हजार 148 घरों को चूल्हे से मिला छुटकारा
चंडीगढ़, 14 दिसंबर (ट्रिन्यू)
केंद्र की मोदी सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत हरियाणा के 11 लाख 15 हजार 148 गरीब परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिले हैं।
ये वे परिवार थे, जो खाना पकाने के लिए लकड़ी, कोयला, उपलों आदि का इस्तेमाल किया करते थे। चूल्हे की वजह से होने वाली बीमारियां काे भांपते हुए ही मोदी सरकार ने मई-2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी।
हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अब इससे भी आगे बढ़कर काम कर चुकी है।
उज्ज्वला योजना से इतर नायब सरकार प्रदेश में 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया करवा रही है। नायब सरकार ने अपने पहले ही कार्यकाल में इसकी शुरुआत कर दी थी। इसके बाद हालिया विधानसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा ने अपने चुनावी ‘संकल्प-पत्र’ में इस योजना को जारी रखने का वादा किया।
मई-2016 में शुरू की गई उज्ज्वला योजना के तहत 11 नवंबर, 2024 तक देशभर के राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में 10 करोड़ 33 लाख परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मुहैया करवाए जा चुके हैं।