मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हरियाणा माइनिंग क्रशर एसोसिएशन प्रत्येक गांव में लगाएगी आंखों के कैंप

08:44 AM May 04, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव उमरवास में शुक्रवार को आई कैंप के शुभारंभ के अवसर पर सोमबीर घसोला और अन्य। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 3 मई (हप्र)
हरियाणा माइनिंग क्रशर एसोसिएशन द्वारा अब प्रत्येक गांव में आंखों का नि:शुल्क कैंप लगाया जाएगा। कैंप के दौरान जहां मरीजों को दवाइयां व चश्मे वितरित किये जाएंगे, वहीं एसोसिएशन द्वारा आंखों के ऑपरेशन के लिए गुरुग्राम भेजकर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा गांवों में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एसोसिएशन के प्रधान सोमबीर घसोला ने यह बात कही। शुक्रवार को उनकी टीम द्वारा गांव उमरवास में कैंप का आयोजन किया गया। गुरुग्राम से आई चिकित्सकों की टीम द्वारा 311 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई। वहीं 120 लोगों को चश्मे दिए गए व नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। इसके अलावा 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए गुरुग्राम भेजा गया।
कैंप में जिला प्रमुख मंदीप डालावास व उप जिला प्रमुख सोनू साहुवास विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने सर्व समाज धर्मशाला के लिए दो लाख रु. की राशी दी। इस अवसर पर सरपंच यूनियन प्रधान रामचंद्र उमरवास, ऋषिपाल, जिला पार्षद सुभाष लाडावास, कुलदीप रानीला, जयसिंह ठेकेदार, सोनू पैंतावास, दिनेश, आजाद सिंह, जयभगवान, खजान सिंह, आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement