For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Meeting : कृषि मंत्री ने रिश्वत की शिकायत पर लाइनमैन को किया सस्पेंड, CSC संचालक पर FIR और रिकवरी के आदेश

07:10 PM Jun 20, 2025 IST
haryana meeting   कृषि मंत्री ने रिश्वत की शिकायत पर लाइनमैन को किया सस्पेंड  csc संचालक पर fir और रिकवरी के आदेश
Advertisement

झज्जर, 20 जून (हमारे प्रतिनिधि)
Haryana Meeting : संवाद भवन में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक के कृषि मंत्री ने रिश्वत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लाइनमैन कों सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा पेंशन के आवेदन के समय जान-बूझकर गलत बैंक खाता डालने पर सीएससी संचालक पर एफआईआर दर्ज करने और रिकवरी के आदेश भी मंत्री ने दिए हैं।

Advertisement

बैठक में कुल 16 मामले रखे गए। फैक्टरी मालिक ने बिजली निगम के कर्मी पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए। व्यक्ति ने आरोप लगाएं कि उनके फैक्ट्री में किसी कारण से मीटर खराब होने के बाद बिजली निगम के कर्मचारी बुलाए। उन्होंने मीटर ठीक करने के लिए उन्हें धमकाना और डराना शुरू कर दिया और कहा कि पॉल्यूशन करते हो जुर्माना लगेगा।

शिकायत कर्ता ने बताया कि पॉल्यूशन बोर्ड के एक अधिकारी और बिजली निगम के कर्मी ने उनसे मीटर न उखाड़ने के नाम पर लाखों रूपए की रिश्वत ली। उनसे ढाई लाख की रिश्वत मांगी और कहा कि तुम्हें कोई कुछ नहीं कहेगा। वहीं पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी को उन्होंने उनके कलानौर घर पर जाकर पैसे दिए थे। बिजली निगम के कर्मी को लाइन पार पावर हाउस पर जाकर डेढ़ लाख दिए थे। उसके बाद भी उनकी फैक्ट्रियों के बिजली के मीटर उखाड़ लिए गए।

Advertisement

यहीं नहीं मीटर उखाड़ने के बाद भी 4 महीने से बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं और बार-बार परेशान किया जा रहा है। आज मंत्री राणा ने शिकायत कर्ता को आश्वासन दिया कि उसका जल्द समाधान कर दिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement