मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-14 देशों की साइकिल यात्रा पर निकला महेश

04:20 AM Jan 16, 2025 IST
रेवाड़ी से साइकिलिस्ट महेश यादव को बुधवार को रवाना करते हुए उपायुक्त। -हप्र

रेवाड़ी, 15 जनवरी (हप्र)
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय से साइकिलिस्ट महेश की अंतर्राष्ट्रीय साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। लोगों को अंगदान करने व वैश्विक भाईचारा के प्रति जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से आरंभ की गई यह यात्रा 14 देश से होकर निकलेगी।
भारत के अलावा यह यात्रा नेपाल, भूटान, लॉस, वियतनाम, कंबोडिया, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिलिपींस, ताइवान, चीन, हांगकांग तक लगभग 14 हज़ार किलोमीटर की रहेगी। यात्रा में 6 से 7 महीने का समय लगेगा। इसमें मुख्य रूप से डिफेंस फोर्सेस के अलावा रोटरी इंटरनेशनल, रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली मंथन सहयोग कर रही है। साथ में लिंगल विंडो जर्मन कंपनी, नहाता फाउंडेशन, केंद्रीय विद्यालय संगठन, ट्रांस इंटरनेशनल, अगल इंटरनेशनल करियर आदि भी सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेंट रवीश, प्रिंसिपल बीर सिंह, महेश के पिता ओमप्रकाश, माता सुमित्रा देवी, रजनी, सुरेंद्र, विशाल सैनी, कुणाल प्रजापत, प्रमोद कुमार, विशाल जैन, अमित नाहटा, सुनील जोगी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement