For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

वायु प्रदूषण रोकने के लिए हरियाणा ने बनायी 10 हजार करोड़ की योजना

06:07 AM Jun 04, 2024 IST
वायु प्रदूषण रोकने के लिए हरियाणा ने बनायी 10 हजार करोड़ की योजना
Advertisement

चंडीगढ़, 3 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की विशेष कार्य योजना तैयार की है। इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएग। पहले चरण में एनसीआर यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र – नई दिल्ली के अंतर्गत आने वाले करीबी जिलों को कवर किया जाएगा। सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई हरियाणा स्वच्छ वायु परियोजना की गवर्निंग कमेटी की बैठक में यह जानकारी दी गई। यह दस वर्षीय योजना होगी और इसे वर्ल्ड बैंक (विश्व) बैंक द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा। परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नाबार्ड तथा हुडको की सहायता भी ली जाएगी। इस मौके पर प्रसाद ने वायु प्रदूषण की समस्या को खत्म करने के लिए सभी हितधारकों द्वारा सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×